हाउस टैक्स, वाटर टैक्स 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने दिया सदर विधायक को ज्ञापन, रोकें जाने की मांग
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0019.webp?fit=1599%2C720&ssl=1)
हाउस टैक्स, वाटर टैक्स 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने दिया सदर विधायक को ज्ञापन, रोकें जाने की मांग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगरपालिका परिषद हापुड़ द्वारा 1अप्रैल 2025 से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स 10 गुना से लेकर 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने विजयपाल आढ़ती विधायक सदर हापुड़ को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि पालिका की मनमानी रोकी जाएं, जिससे जनता को राहत मिल सकें व शहर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
ज्ञापन देने वालों में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ( छावनी वाले), मनीष कंसल मक्खन ,राजीव गर्ग (दतियाना वाले), सोनू बंसल,सभासद मोनू बजरंगी , आदित्य सूद आदि व्यापारी उपस्थित रहे।