फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को फंसाया,विरोध करने पर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को फंसाया,विरोध करने पर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में फेसबुक पर एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती के बहाने अपने चुंगल में फंसाकर अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव सिखेड़ा की 20 वर्षीय युवती फेसबुक के माध्यम से बिहार के थाना शिवसागर के कुर्था गांव निवासी शंकर के संपर्क में आई थी। आरोपी ने युवती को पूजा में बैठने के बहाने पैसों का लालच दिया, जिसे युवती ने अस्वीकार कर दिया था।
जब युवती पिलखुवा में बंबे पर सवारी का इंतजार कर रही थी, तभी शंकर ने उसका अपहरण कर लिया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और धौलाना कट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।