शादी में गए परिवार के घर में लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी का आरोप
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2024-12-27-13-00-11-52_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=315%2C247&ssl=1)
शादी में गए परिवार के घर में लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी का आरोप
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर की महाबीर कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
स्वाति वर्मा ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी में अपने पति और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। एक फरवरी को वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पति और बच्चों के साथ गई थीं। इस दौरान घर के सभी कमरों और मुख्य द्वार का ताला सही ढंग से लगाया था। उन्हें छह फरवरी को गढ़ लौटना था।
छह फरवरी की सुबह उनके घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला खुला हुआ है। घर पहुंचने के बाद पता चला कि चोरों
ने कमरे में घुसकर अलमारी में रखे सोने का हार, कुंडल, मंगलसूत्र के अलावा सोने-चांदी के गहने चोरी किए हैं।
बाकी किसी सामान को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया
कि परिवार के लोग छह दिन के लिए बाहर गए हुए थे। तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।