कार सवारों व बाइकसवारों ने सड़कों पर किए स्टंट , वीडियो वायरल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-06-23-03-34-66_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a43.webp?fit=720%2C431&ssl=1)
कार सवारों व बाइकसवारों ने सड़कों पर किए स्टंट , वीडियो वायरल
, हापुड़।
जिलें में युवाओं में स्टेट बाजी कर रील बनाने का क्रेज रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हापुड़ में गाड़ियों व बाईकों पर स्टेट बाजी करने के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिलें की सड़कों पर बाईकसवार पांच युवक बैठकर स्टंटबाजी कर वीडियो बनवा रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार हापुड़ के नेशनल हाईवें-9 पर पांच युवक एक बाईक पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बनवा रहे हें।
वहीं हापुड़ में कारों में सवार युवक गाड़ी से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए रील बना रहे हैं ,जिस कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
उधर दूसरे वायरल वीडियो में तीन युवक एक बाईक पर बैठकर स्टंट कर रील बना रहे थे