जिलें में 2.29 लाख यूनिट की ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड से काटे जायेंगे नाम – डीएसओ
जिलें में 2.29 लाख यूनिट की ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड से काटे जायेंगे नाम – डीएसओ
हापुड़।
जिलें में शासन के निर्देश पर राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराना के निर्देश दिए गए थे, जिनमें केवल 75 प्रतिशत ही केवाईसी हो पाई है। 28 फरवरी तक 25 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों की केवाईसी ना होने पर उनके नाम राशनकार्ड से काटे जायेंगे ।
डिस्ट्रिक्ट सप्लाई आफिसर डॉ. सीमा बालियान ने बताया कि जिले में कुल 2.18 लाख राशन कार्ड हैं, जिनमें 9.16 लाख यूनिट शामिल हैं। अभी तक केवल 75 प्रतिशत यूनिट की ई-केवाईसी पूरी हुई है, जबकि लगभग 2.29 लाख यूनिट की ई-केवाईसी अभी बाकी है।
शासन ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत राशन कार्ड धारक पहले ही ई-केवाईसी करा चुके हैं। अब सभी राशन डीलरों और आपूर्ति निरीक्षकों को शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय तक ई-केवाईसी न कराने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।