एनसीसी के छात्रों के लिए देश की पहली शूटिंग रेंज हापुड़ के एस एस वी इंटर कॉलेज में होगी स्थापित – सुधीर चोटी
एनसीसी के छात्रों के लिए देश की पहली शूटिंग रेंज हापुड़ के एस एस वी इंटर कॉलेज में होगी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें की प्रमुख शिक्षण संस्था एस एस वी इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए एनसीसी द्वारा पहली फायरिंग रेंज ( फायरिंग सिम्युलेटर) स्थापित किया जायेगा। जिससे स्टूडेंट्स देश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयारी कर सकेंगे।
कालेज के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि एनसीआर डीटीई यूपी द्वारा हापुड़ स्थित 38 यूपी बटालियन एनसीसी के लिए एक फायरिंग
सिम्युलेटर खरीदा जा रहा है। जिसकी स्थापना एस एस वी इंटर कॉलेज में करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है।
उन्होंने बताया कि इस कम्प्यूटराईज्ड शूटिंग रेंज में एनसीआर व पश्चिम यूपी के एनसीसी के स्टूडेंट्स देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अपनी प्रेक्टिस कर सकेंगे,ये जिलें के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि इसमें एक कमरा, चार रायफल, स्कीन व अन्य चीजों से सुसज्जित किया जायेगा।
इस मौके पर कालेज प्रधानाचार्य विजय गर्ग, एनसीआर के लेफ्टिनेंट डॉ.कपिल बिसला आदि मौजूद थे।