नवनिर्वाचित मंत्री मोहित जैन का व्यापारियों ने किया सम्मान
हापुड़। लघु उद्योग भारती की एक बैठक का आयोजन श्री कृष्णा फूड धीरखेडा में किया गया जिसमें लघु उद्योग भारती के पदाधिकारीयो ने भाग लिया बैठक में नवनिर्वाचित मंत्री मोहित जैन (अचार वालों )को चण्डी मन्दिर के चुनाव में चुने जाने पर बुके देकर माला एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया ।
मंत्री मोहित जैन अचार वाले लघु उद्योग भारती हापुड़ के वरिष्ठ सदस्य हैं जैसा कि ज्ञात है मोहित जैन ने श्री चंडी धाम सेवा समिति के मंत्री पद को दोबारा से ग्रहण किया है। मंत्री पद के लिए लघु उद्योग भारती हापुड़ इकाई उनके द्वारा किए गए कार्यों ,अथक परिश्रम के लिए प्रशंसा करती है और आगे भी इसी प्रकार अपने परिश्रम को चंडी महारानी की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित
करती है ।
बैठक में नीरज गुप्ता , राहुल गर्ग, वैभव गुप्ता, शोभित गोयल, संजय गोयल, कपिल अरोड़ा,कपिल गर्ग आदि उपस्थित रहे