चोरों ने सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रूपए की चोरी
चोरों ने सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रूपए की चोरी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक सर्राफ की दुकान का शटर काटकर तीन लाख रुपए सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार गांधी गंज निवासी अमित वर्मा की गांव सबली में सर्राफा की दुकान है। देर रात चोर उनकी दुकान का शटर और ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोर वहां से लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गई। पीड़ित दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो वह चोरी की घटना को देखकर दंग रह गए। इसके बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने बताया कि चोर उनके यहां से 3 तोले सोने के आभूषण तथा ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।