धामी एपं में लोन का विज्ञापन देकर साइबर ठगों ने की 1.53 लाख रुपये की ठगी
धामी एपं में लोन का विज्ञापन देकर साइबर ठगों ने की 1.53 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने युवक से 1.53 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव भोवापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को फेसबुक पर धामी एपं का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद एप को फोन में डाउनलोड कर लिया था। एप में सारी जानकारी भर दी थी। एक अंजान नंबर से फोन आया और धामी एप का कर्मचारी बताकर लोन हो जाने की बात करने लगा था। कर्मचारी ने फॉर्म चार्ज के बदले 1750 रुपये जमा करने के लिए बोला था। फोन पे के माध्यम से रुपये जमा कर दिए थे। कर्मचारी ने और रुपये की मांग की थी। कर्मचारी ने लोन के साथ रुपये आने की बात की थी। कुछ दिन बाद लोन नहीं हुआ.तो
नंबर पर फोन किया था। लेकिन कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया था। जिसके बाद ठगी की जानकारी हुई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है।