विदेश में नौकरी के नाम पर की ठगी
विदेश में नौकरी के नाम पर की ठगी
हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक ने उसके पिता को विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी रिहान ने बताया कि उनके पिता जुल्फेकार की मुलाकात गांव निवासी युवक से हुई थी। आरोपी ने उसके पिता को सऊदी अरब में अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए कहा।
युवक की बातों में आकर उनके पिता सऊदी चले गए, जहां उन्हें अच्छा काम नहीं मिल सका। काम न मिलने के कारण उनके सामने रहने और खाने की भी समस्या बन गई। उन्होंने किसी तरह घर पर फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने प्रबंध कर पिता को गांव बुलाया।
पीड़ित ने आरोपी युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।