पुराने टायर जलाकर तेल बनाने वाली फैक्टरी में गर्म तेल से तीन झुलसे,एक मजदूर की मौत
पुराने टायर जलाकर तेल बनाने वाली फैक्टरी में गर्म तेल से तीन झुलसे,एक मजदूर की मौत
हापुड़। धौलाना क्षेत्र में टायर जलाकर तेल बनाने वाली फैक्टरी सेंट्रा मैक्स प्राइवेट लिमिटेड में मशीन की पाइप लाइन फटने से गर्म तेल से तीन मजदूर झुलस गए। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि यूपीएसआईडीसी फेज वन स्थित सेंट्रा मैक्स प्राईवेट लिमिटेड में वाहनों के पुराने टायरों को जलाकर तेल निकालने का कार्य किया जाता है।
16 दिसंबर की रात 3.30 बजे कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन का पाइप फट गया और इसमें से निकले गर्म तेल से राजा हेमब्रहम (48) निवासी गांव लोह सिंघना, दिलीप व राहुल निवासी गांव सलईया जमुई, बिहार गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया।
जबकि बाकी दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी यूपीएसआईडीसी पंकज शर्मा ने कंपनी मालिक विनय कुमार निवासी गाजियाबाद, मैनेजर राजेश, कर्मचारी गुलफाम व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।