टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर साइबर ठगों ने की 5.21 लाख रुपये की ठगी
टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर साइबर ठगों ने की 5.21 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर 5.21 लाख रुपये की ठगी कर ली।
हापुड़ क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरी निवासी बरकत अली ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को उसे वाट्सएप से ऑनलाइन नौकरी करने के लिए कहा गया। फिर टेलीग्राम पर कुछ टास्क पूरे करने के लिए कहा गया। उसे बातों में फंसाकर उससे
यूपीआई के माध्यम से बातों में फंसलाकर 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक 5.21 लाख रुपये डलवा लिए। आरोपी ने उसे इनकम टैक्स से पकड़वाने की धमकी दी। इसके अलावा कभी उसे ट्रेडिंग खाते में तकीनीकि खराबी आने, खाते में ज्यादा पैसा होने से असामान्य होने
समेत अनेक बहानों से फंसाया गया। पीड़िता ने बताया कि यह धनराशि उसने केनरा बैंक की धीरखेड़ा शाखा से कर्ज लिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।