हापुड़ में निकली जनाक्रोश रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर जताया आक्रोश, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
हापुड़ में निकली जनाक्रोश रैली,
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर जताया आक्रोश, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
हापुड़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर सुनियोजित हो रहे अत्बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं नरसंहार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज द्वारा सोमवार को रैली निकाली गई। यह रैली फ्री गंज रोड़, रेलवे रोड़,गढ़ रोड़ अम्बेडकर तिराहे पर पहुंची। रैली के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चिन्हित करके प्रताड़ित किया जा रहा है तथा हिंदू संतों एवं मंदिरों पर हो रहे हमले संपूर्ण हिंदू समाज के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंसा हो रही है उसको देखते हुए जैसलमेर के हिंदू समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारुढ़ हुई सरकार के बाद से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष कर हिंदू समाज पर चिन्हित कर हिंसात्मक हमले किए जा
रहे है, निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारियां की जा रही है।
उन्हें अपनी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारुढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।
ज्ञापन में बताया कि एक संप्रभु देश की स्वायत्तता को चुनौती देना किसी दूसरे देश के लिए ठीक नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विश्व समुदाय वैश्विक संगठनों और मानवाधिकार संगठनों द्वारा इस संपूर्ण घटनाओं को रोकने जैसे प्रयास नहीं किए गए। भारत सरकार का प्रति उत्तर भी न्यूनतम ही रहा है। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न की संपूर्ण विश्व, पड़ोसी देशों व भारत की अनदेखी स्वीकार नहीं की जा सकती है।
ज्ञापन में मांग की गई कि देश का समस्त हिंदू समुदाय मांग करता है कि भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए कि वह हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोके और गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभुजी को तुरंत रिहा करें एवं बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें।
इस मौके पर विधायक विजयपाल आढ़ती,हरेन्द्र तेवतिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,पवन गर्ग,विनोद गुप्ता,मनोज कर्णवाल, भारत भूषण गर्ग, जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी,गिरीश त्यागी,मनोज बाल्मीकि,डा विकास अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता,डा विपिन गुप्ता, अमित शर्मा टोनी आदि मौजूद थे।