मेहदीपुर बाला जी महाराज का लगा विशाल दरबार
मेहदीपुर बाला जी महाराज का लगा विशाल दरबार
हापुड के गांव देव भूमि सपनावत में लगा बाबा वाले है का दरबार
गुरुदेव सुशांत तोमर जी सानिध्य में हुआ जिसमे गुरुदेव ने बताया बालाजी महाराज के दरबार मे श्रद्धालुओ सच्चे मन से मनोकामना मांगता है बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते है जो भी बाबा ……… किस तन पे मै अहंकार करु…….जो अंत मे मेरी का बोझ भी नहीं उठा पाएगा…………………….
किन सांसों का मैं एतबार करु जो अंत में मेरा….. साथ छोड़ जाएगी
बाबा वाले है श्रद्धालाओ ने बाबा के भजनों पर नाचते झूमते नजर आए दूर से आए श्रद्धालु बरेली मुरादाबाद गाजियाबाद मेरठ हापुड गुलाबटी समाना गांव बुलंदशहर दिल्ली जयपुर बागपत हापुड से आए श्रद्धालु ने बाला जी महाराज मेहदीपुर बालों के दर्शन एवं गुरुदेव सुशांत तोमर जी से आशीर्वाद लेते हुए बाबा का प्रसाद ग्रहण किया