पैंठ में दुकान लगाने वालें युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुलिस जांच में जुटी

पैंठ में दुकान लगाने वालें युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
नगौला चौकी के पास एक खेत में लोगों ने ठेला खड़ा देखा। ठेले के पास युवक का शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सलमान, जो बर्तन बेचने का काम करता था, शनिवार को गाजियाबाद के फरीदनगर में साप्ताहिक पैठ में बर्तन बेचने गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों ने बताया कि सलमान के साथ मोहल्ले का एक अन्य युवक भी पैठ में जाता था, जो कॉस्मेटिक का सामान बेचता है। पूछताछ में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।