बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से क्षुब्ध हिंदू संगठनों ने सरकार के दखल की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से क्षुब्ध हिंदू संगठनों ने सरकार के दखल की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
हापुड़। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं का विरोध जताया। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौंपकर हिंदुओं की रक्षा करने की गुहार लगाई। संगठन के प्रांत महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ निरंतर हो रही घटनाएं पूरे हिंदू समाज को आतंकित कर रही हैं।
वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है। हिंदू बहन- बेटियों के साथ अत्याचार, बलात्कार व अपहरण की घटनाएं निरंतर हो रही है।
हिंदू समाज की आस्था के स्थलों को व धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। संत समाज को जेल में डालने का कार्य बांग्लादेश की सरकार कर रही है। वर्तमान स्थिति में यदि बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ अत्याचार बंद नहीं किया तो जो बांग्लादेश कल तक मित्र देश था वह भी पाकिस्तान की तरह हिंदू विरोधी जाना जाएगा।
उन्होंने सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के परिवार उनकी संपत्ति व धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान करने, हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को पुनर्निर्माण
करने, हिंदुओं की नष्ट संपत्ति का आर्थिक मुआवजा दिलाने और अत्याचार बंद होने तक बांग्लादेश में भारत सरकार आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन तोमर, जिला महामंत्री पंकज गिरी, अजय कश्यप, निमित कपूर, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, दीपक तोमर, शेखर शर्मा, निखिल आदि मौजूद रहे।