fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित हुई प्राधिकरण बोर्ड बैठक, छोटे भूखंडों पर खुल सकेंगे होटल व पैट्रोल पंप

कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित हुई प्राधिकरण बोर्ड बैठक, छोटे भूखंडों पर खुल सकेंगे होटल व पैट्रोल पंप

हापुड़। एचपीडीए की 71वीं बोर्ड बैठक में 7 प्रस्ताव पास हुए। अब छोटे भूखंडों पर भी होटल खोलने का रास्ता साफ हो गया है। 8 माह से रुके शमन शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पास हुआ। इससे अब निर्माण कार्यों की कंपाउंडिंग को दोबारा शुरू कराया गया है, इससे प्राधिकरण की आय बढ़ेगी। बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जबकि, चार प्रस्ताव पुनः रखे जाएंगे, एक प्रस्ताव को शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने की। प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले 8 माह से निर्माण कार्यों पर लगने वाली कंपाउंडिंग के मामले में अब कार्रवाई होगी। बैठक में शमन शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पास हो गया है। इससे प्राधिकरण को बड़ा राजस्व मिलेगा। भवन का अधिक निर्माण करने पर पुनः संशोधित होने वाले नक्शे पर शमन शुल्क वसूला जाता है।

इसके अलावा छोटे भूखंडों पर भी होटल खोलने की अनुमति मिलेगी। साथ ही पेट्रोल पंप आदि के मामलों में भी भूखंड के नियमों में छूट दी गई है। वहीं, गांव सिमरौली में महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की भूमि को छोड़कर शेष का भू-उपयोग बदलने और भवन निर्माण के मामलों में भी छूट दी गई है। इसके साथ ही निजामपुर में अस्पताल बनाने के लिए भू-उपयोग का बदलाव किया गया है। जबकि जिला न्यायालय के लिए 25 एकड़ भूमि का रास्ता भी साफ हो गया। बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, वीसी नितिन गौड़ समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

प्रस्ताव संख्या सात में आनंद विहार आवासीय योजना में आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-एक में 20168 वर्ग मीटर को छोटे एकल आवासीय भूखंडों में सब डीवाइड करने, प्रस्ताव संख्या नौ में मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम ईशाकनगर में खसरा संख्या 125 व 126 क्षेत्रफल 6780 में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की भूमि छोड़कर शेष भाग 5418.96 वर्गमीटर का भू-उपयोग कृषि से औद्योगिक में परिवर्तन किया जाएगा।

उधर गांव कैली में भू-उपयोग बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page