सैन्यकर्मियों से दुगनें का लालच देकर की 6 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
सैन्यकर्मियों से दुगनें का लालच देकर की 6 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। जालसाजों ने रियल एस्टेट में रकम का दुगुना करने का लालच देकर हापुड़ निवासी नायब सूबेदार सहित रिटायर्ड सैन्यकर्मियों से 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के जसरूपनगर निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह सेना में सूबेदार हैं। उनके साथ ही राजस्थान के सीकर क्षेत्र निवासी सुभाष चंद और जनपद बुलंदशहर निवासी अमित कुमार भी सेना में ही कार्यरत थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मई 2022 में अमित और उसकी पत्नी ने उन्हें बताया कि सुभाष चंद नेक्स एवरग्रीन प्रालिक में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो कंपनी स्मार्ट सिटी डवलप करने का काम कर रही है। कंपनी में निवेश करने पर वह लोग 18 माह में धन दोगुना कर लौटा रहे हैं।
आरोपियों ने उन्हें मिलने के लिए बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डहरा कुटी बुलाया। जहां उसने आरोपियों को दो लाख रुपये नकद दे दिए। इसके अलावा चार लाख रुपये आरोपियों के खाते में भेजे। उसके बाद आरोपियों ने एप का संचालन बंद कर दिया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सुभाष चंद, निवासी सीकर राजस्थान, अमित कुमार, मीनू निवासी बुलंदशहर और नरेश कुमार काजला निवासी राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।