दीपावली पर आसमान में जमकर हुई आतिशबाजी,घर को सजाकर किया मां लक्ष्मी गणेश का पूजन
दीपावली पर आसमान में जमकर हुई आतिशबाजी,घर को सजाकर किया मां लक्ष्मी गणेश का पूजन
हापुड़। जिलें में दो दिन दीपावली में उलझे अस्सी प्रतिशत लोगों ने गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने घरों व दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजाया। वहीं, रात्रि में पूजन के बाद दीये और मोमबत्ती घरों के बाहर जलाई गई। वहीं, भवनों पर हुई सजावट ने शहर को जगमग कर दिया। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त के दौरान विधि-विधान से पूजन किया गया। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की वंदना कर सुख
समृद्धि की कामना की। पटाखों के धमाकों से जिले का कोना-कोना गूंज उठा।
लक्ष्मी जी का पूजन कर मनाई दीपावली को लेकर लोगों ने जोरदार तैयारियां की थीं। सुबह से ही लोगों की भीड़ सड़कों पर देखने को मिली। बाजारों में मिठाइयों, गिफ्ट गैलरियों आदि की दुकानों में जबरदस्त भीड़ थी। शाम होते ही अमावस्या की शुभ मुहूर्त में अधिकतर लोगों ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। महिलाओं और बच्चे ने घरों के बाहर दीपक जलाए। चारों तरफ रोशनी ही रोशनी थी। इसके पश्चात लोगों ने मोहल्ले में एक-दूसरे के घर खील बताशे एवं मिठाइयां वितरित की और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। शहर के विभिन्न इलाकों में मकान बिजली की झालरों और दीपकों से सजाए गए। देर रात तक जमकर आतिशबाजी हुई।