17 अक्तूबर को उद्यमी मेला, 17 अक्तूबर से 18 अक्तूबर को आयोजित होगा ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट
17 अक्तूबर को उद्यमी मेला,
17 अक्तूबर से 18 अक्तूबर को आयोजित होगा ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट
हापुड़। विकास प्राधिकरण के 50 साल पूरे होने पर प्रदेश में विकास प्राधिकरण में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण भी 17 अक्तूबर को उद्यमी मेले का आयोजन कर रहा है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि 17 अक्तूबर से 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय उद्यमी मेले में जिले के उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा दो दिन हापुड़ को विकास में पंख लगाने के लिए उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिले के विशेष उत्पादों के स्टॉल भी लगाए
जाएंगे। जहां पर उनकी जानकारी भी दी जाएंगी।
वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि ड्राइव-इन- सिनेमा सिर्फ़ एक थिएटर नहीं है, यह आपको सितारों के नीचे शानदार सेटिंग के साथ उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि के साथ एक बेहतरीन सिनेमा अनुभव प्रदान करता है।