9 टंकी में चोरों ने कर दी नौटंकी ,400 किलो गेहूं चोरी, एफआईआर दर्ज
9 टंकी में चोरों ने कर दी नौटंकी ,400 किलो गेहूं चोरी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने एक फार्म हाउस पर रखी हुई 9 टंकी में चोरों ने 400 किलो गेहूं चोरी कर ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू दी है।
गढ़ क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर में दिल्ली निवासी गुरजीत का कृषि फार्म हाउस दिल्ली वालों के नाम से जाना जाता है। पीड़ित ने कृषि फार्म में गेंहू की 9 भरी हुई टंकी रखी थी। 10 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने रखी हुई गेहूं की टंकियों से करीब 35 से 40 कुंतल गेंहू चोरी कर लिए। कृषि फार्म पर कार्य करने वाले दोनो कर्मचारी घटना की रात में अपने घर चले गए थे। पीड़ित ने इस मामले में करीब दो महिने बाद मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।