ठेकेदार की मौत के मामले में फार्म हाउस के मालिक सहित चार पर दर्ज करवाई एफआईआर
ठेकेदार की मौत के मामले में फार्म हाउस के मालिक सहित चार पर दर्ज करवाई एफआईआर
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ठेकेदार की मौत के मामले में फार्म हाउस के मालिक सहित चार पर दर्ज एफआईआर करवाई है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव सिखेड़ा निवासी अकबर मलिक (50)निर्माण कार्य करने की ठेकेदारी का काम करते हैं। पिलखुवा के गांव सिखेड़ा रोड पर स्थित नोएडा निवासी एक व्यक्ति के फार्म हाउस पर कार्य चल रहा था। गुरुवार की सुबह अकबर मलिक के सीने में तेज दर्द हुआ। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने भतीजे को दी। आनन फानन में मृतक का भतीजा अनस फार्म हाउस पहुंचा और गार्ड की मदद से उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
मृतक के भाई असलम ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फार्म हाउस स्वमी पर मृतक के 35 लाख रुपये है, जिनका तकादा करने अकबर दो दिन पहले फार्म हाउस स्वामी के पास नोएडा गया था। आरोप है कि फार्म हाउस स्वामी ने मृतक के कागज फाड़कर रुपये देने से इन्कार कर दिया था। जिसके चलते अकबर ने आत्महत्या की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि फार्म हाउस स्वामी. नोएडा निवासी अमित शर्मा समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला था जिसमें आत्महत्या की बात लिखी है।