नवरात्रि को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने की दुकानों पर छापेमारी,भरा सैंपल , नष्ट करवाया कट्टू का आटा
नवरात्रि को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने की दुकानों पर छापेमारी,भरा सैंपल , नष्ट करवाया कट्टू का आटा
हापुड़। नवरात्र पर मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापा मारा। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6900 रुपये की कीमत का 50 किलो कुट्ट का खुला आटा नष्ट कराया है। साथ ही 10 किलो आटे को सीज किया। इसके साथ आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने गढ़ के हरोड़ा रोड स्थित मैसर्स दिनेश कुमार किराना स्टोर से कूटट का खला आटा एवं मिश्री का
एक-एक नमूना लिया है। साथ ही 5250 रुपये की कीमत का 35 किलो खुला आटा नष्ट कराया गया।
ग्राम उपैड़ा के निकट हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की गाड़ी से दूध का एक नमूना, धौलाना के करीमपुर में विपिन किराना स्टोर से खुले कुट्टू के आटा का एक नमूना लेते हुए 1650 रुपये की कीमत का 15 किलो आटा नष्ट कराया है।
शेखपुर खिचरा में अब्दुल रब किराना स्टोर से खुला मखाना का एक नमूना, पक्का बाग से विपुल किराना स्टोर से खुले कुट्टू के आटे के दो नमूने और 10 किलो खुला आटा सीज किया गया। स्वर्ग आश्रम रोड शाकुंभरी ट्रेडर्स से कटूट की गिरी का एक नमूना लिया है।