समस्यायों के समाधान के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी से पैंशनर्स ने की मुलाकात,भेंट की “श्रीमदभगवद्गीता “
समस्यायों के समाधान के लिए
वरिष्ठ कोषाधिकारी से पैंशनर्स ने की मुलाकात,भेंट की “श्रीमदभगवद्गीता ”
हापुड़। पैंशनर्स की समस्यायों के समाधान के लिए बुधवार को
वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें श्रीमदभगवद्गीता भेंट की।
संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य , राजेन्द्र गुर्जर , कटार सिंह ने वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती पारूल से मुलाकात कर उन्हें “श्रीमदभगवद्गीता ” प्रदान कर शुभकामनायें देते हुए शिष्टाचार भेंट की।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जिले में पैंशनर्स की समस्याओ की जानकारी की, जिस पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला हापुड में “पैशनर्स कक्ष” का निर्माण अभी नही कराया गया है कोषागार हापुड मे “पैंशनर्स कक्ष” की व्यवस्था की जाएं , बीएसए विभाग में विगत लगभग 10-12 वर्षों से लम्बित सेवानिवृत्त शिक्षको एवं शिक्षिकाओं का सामूहिक बीमा की धनराशि का लम्बित भुगतान कराने हेतु अपेक्षित और आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई ।
वरिष्ठ कोषागारी ने समस्यायों के निराकरण का आश्वासन दिया।