News
भारी बरसात के चलते जिलें के कक्षा एक से इंटर तक के समस्त विघालय 13 सितम्बर शुक्रवार को रहेगें बंद
येभारी बरसात के चलते जिलें के इंटर तक के समस्त स्कूल 13 सितम्बर शुक्रवार को रहेगें बं
हापुड़। जिलें में हो रही बरसात व चेतावनी के चलते डीएम के आदेश पर जिले के समस्त बोर्ड के इंटर तक के कालेज व स्कूल 13 सितम्बर शुक्रवार को बंद रहेंगे।
- डीआईओएस डाक्टर विनीत ने बताया कि गौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित नर्सरी से कक्षा-12 तक के समस्त परिषदीय, गान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) व सहायता प्राप्त (समस्त बोर्ड) विद्यालयों में दिनांक-13.09.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा सकता है।