आयकर विभाग ने एचपीडीए पर लगाया 14.36 करोड़ का इनकम टैक्स , पैरवी के बाद हुआ निरस्त
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
इंनकमटेक्स डिपार्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में एचपीडीए पर
14 करोड़ 36 लाख का टैक्स लगा रखा था, प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ की पैरवी के बाद इसे निरस्त कर दिया गया ।
प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि वर्ष 2013-14 में जब प्राधिकरण की आय पर आयकर विभाग ने आयकर लगाया तो प्राधिकरण इसके खिलाफ वर्ष 2016 में नेशनल फेसलैस एसेसमेंट संेटर में चला गया और आयकर को निरस्त करने की अपील दायर की। जिसमें कहा गया कि एचपीडीए एक नाॅन प्राॅफिट मेकिंस संस्था है। अत: प्राधिकरण ने इस बात को लेकर सेंटर में कड़ी पैरवी की। इस पैरवी के चलते अब आयकर विभाग ने एचपीडीए लगाए गए 14 करोड़ 36 लाख के आयकर को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 24 के अतंर्गत निरस्त कर दिया गया है। इस निर्णय पर प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।