दर्दनाक : बैंक कर्जें से परेशान दंपत्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी सहित जहर खाकर दी जान,मचा हड़कंप
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना,)।
थाना कपुरपुर क्षेत्र के सपनावत निवासी एक दंपत्ति ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर बेटी सहित जहरीला पदार्थ संदिग्ध परिस्थितियों में खा लिया। जिससे परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के सपनावत गांव निवासी संजीव अपनी पत्नी प्रेमवती, बेटी पायल, बेटे रिंकू व पिंटू के साथ रहकर मजदूरी करता था।
ग्रामीणों के अनुसार संजय ने एक निजी बैंक से समूह लोन ले रखा था, जिसकी किस्त ना दे पाने के कारण कर्मचारी आए दिन उस पर लोन लौटाने का दबाव बना रहे हैं।
बताया गया कि मामले को लेकर पूरा परिवार तनाव में था ,जिस कारण रविवार को परिवार के तीनों सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था,जिसके चलते रविवार को संजय की मौत हो गई, जबकि सोमवार को प्रेमवती व पायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत होनें से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।