ट्रेनी डाक्टर की रेप कर हत्या के विरोध में पश्चिमी बंगाल सरकार को बर्खास्त करनें की मांग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी इस घटना पर बंगाल सरकार मौन है और दोषियों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है जिस पर देश में भारी आक्रोश व्याप्त है। अभाविप भी इस घटना की घोर निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी व पश्चिमी बंगाल सरकार को बर्खास्त करनें की मांग की।