डिप्टी कमिश्नर उघोग ने उघमियों को दी MSME के नियमों व तरीकों की जानकारी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में एक साप्ताहिक बैठक का आयोजन आई आई ए सोसाइटी भवन धीरखेडा पर किया गया।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र, मेरठ के उपायुक्त दीपेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया। उपायुक्त दीपेन्द्र सिंह ने MSME उद्योगो के देनदारों पर रुके हुए भुगतानों एवं उनके ब्याज को भारत सरकार की MSME समाधान योजना के अन्तर्गत विलम्बित भुगतान निगरानी प्रणाली के तहत MSME फैसिलिटेशन काउंसिल में दावा करके अपनी रकम प्राप्त करने के नियमों एवं तरीकों बारे में जानकारी दी। एवं उधमीयों को आश्वासन दिया कि उधमीयों द्वारा MSME फैसिलिटेशन काउंसिल में आने वाली किसी भी परेशानी का जिला उद्योग केंद्र की तरफ से निस्तारण किया जायेगा।
इसके अलावा उन्होंने नये MSME उद्द्योगों की स्थापना एवं पुराने MSME उद्योगों के विस्तारीकरण की दशा में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी।
बैठक में सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, सर्वेद्र रस्तोगी, कपिल अरोड़ा, सतीश बंसल, सरजीत सिंह, सुभाष शर्मा, हरीश शर्मा, सचिन अग्रवाल, यश तनेजा, व अन्य उधमी उपस्थित रहे।