मासूम बच्चें ने खोला मां की हत्या का राज,पिता ने मुंह पर तकिया रखकर की थी मां की हत्या
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मासूम बेटे ने अगलें दिन मां की हत्या का राज खोलते हुए बताया कि पिता ने मां के मुंह पर तकिया रखकर हत्या की थी। जिससे मायकेवालों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामलें में आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी नजरूद्दीन की 26 वर्षीय पुत्री रूखसार की शादी 9 वर्ष पूर्व थाना देहात क्षेत्र के गांव सलाई निवासी शहनवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक आठ वर्षीय पुत्री और पांच वर्ष का एक पुत्र है। पुत्री रूखसार और दामाद शहनवाज काफी समय से मसूरी में किराए का कमरें लेकर रह रहे थे। मृतका के पिता नजरूद्दीन ने बताया कि मंगलवार को रूखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मंगलवार शाम को रूखसार का दफीना करके दोनों बच्चों को अपने घर ले आए थे। बुधवार को रूखसार के पांच वर्षीय पुत्र बल्लू ने अपने मामा इमरान और फरमान को बताया कि पिता शहनवाज ने मां रूखसार के मुंह पर तकिया रख कर मार डाला था। मौत की घटना से पर्दा हटने के बाद परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी शहनवाज को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। जहां पुलिस के सामने शहनवाज ने हत्या कबूल ली है। पुलिस ने मसूरी पुलिस से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी दी है।