News
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वालें कारी को धमकी देने वाले तीन गिरफ्तार
हापुड़। सावन के महीने में कांवड़ियों की सेवा और शंकर भगवान की जय व बम बम भोले बोलकर एक मुस्लिम व्यक्ति उस समय मुसीबत में आ गया जब उसके गांव और आसपास के के गांव के लोगों ने पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति को परिवार सहित जिन्दा जलाकर जान से मारने व उसके घर पर पथराप कर प्रार्थी को परिवार सहित गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति कारी अब्दुल्ला पुत्र मुन्ने खां ने थाना सिंभावली पर मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने 30 जुलाई को कांवड़ियों के स्वागत में स्याना नहर चौकी पर जलपान आदि के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया था। जिसमें आसपास के सम्मानित व्यक्ति व अधिकारी भी मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति ने कांवड़ियों के सम्मान में शंकर भगवान की जय व बम बम भोले के नारे लगाए । जिसके बाद से कुछ असामाजिक तत्व पीड़ित व्यक्ति के लोगों द्वारा लगाए गए भगवान शिव के उदघोष की वीडियो बनाई और इसके साथ ही प्रार्थी व उसके परिवार को कत्ल करने ओर जिंदा जलाने व प्रार्थी को मारने के लिए घर पर पथराव कर पीड़ित व परिवार को गांव छोड़ने पर मजबूर कर गांव से पलायन की धमकी दी जा रही है। यह धमकी ग्राम बैठ व आसपास के गांव मुरादपुर, अठसैनी आदि के लोगों द्वारा दी जा रही है। पीड़ित व परिवार को घर से भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। पीड़ित ने बताया की असामाजिक तत्वों ने पीड़ित के कट लगे फ़ोटो भी गांव में चिपका दिए थे। जिसके बाद से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में हैं। पीड़ित कारी अब्दुल्ला ने इस पूरे मामले में तहरीर देकर थाना सिंभावली पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे मामले में पीड़ित कारी अब्दुल्ला ने बताया की हम पिछले कई वर्षों से कांवड़ियों की सेवा करते आए हैं। यह देश गंगा जमुना तहजीब और भाईचारे का देश है। और भाईचारा कायम रखने के लिए अगर हमने यह काम कर दिया और शंकर भगवान के जयकारे लगा दिए तो हमने क्या गलत कर दिया। शरारती तत्वों द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है । कुछ गांव के शरारती तत्वों द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है। घर के ऊपर पथराव और जिंदा जलाने की धमकी कि जिंदा जलाकर तुम्हें नहर में फेंक देंगे दी जा रही है। मेरे फोटो पर कट लगाकर उन्हें दीवारों पर चस्पा किया जा रहा है। मैं तो एक किसान हूं। इस मामले में मैने आरोपियों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि तीस जुलाई को स्याना नहर पटरी पर एक व्यक्ति कारी अब्दुल्ला जो सिंभावली क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर और द्वेष पूर्ण बातें उसमें लिखी जा रही हैं। इसके संबंध में थाना स्याना पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उस घटना के लगभग 10 11 दिन के बाद थाना सिंभावली पर एक तहरीर दी गई थी। जिसमे कहा गया कि कुछ व्यक्ति उनके फोटो को आपत्तिजनक रूप से प्रसारित कर रहे हैं। इस इस मामले में थाना सिंभावली पर मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।