News
पांच करोड़ से जिलें की 12 सड़कों का होगा निर्माण
पांच करोड़ से जिलें की 12 सड़कों का होगा निर्माण
हापुड़। जर्जर सड़कों के कारण परेशानी झेल रहे लोगों के लिए गन्ना विभाग पांच करोड़ रुपये की लागत से 10.9 किलोमीटर लंबी 12 सड़कों का निर्माण कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ रुपये की लागत से 44 गांवों में 83 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की है। इसके लिए गन्ना विभाग ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव दिए हैं। क्षेत्रों में जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। कई मार्गों पर तो रास्तों हाल बेहाल है। बरसात में ग्रामीणों को इन रास्तों से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका। गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना ढुलाई के दौरान सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण गन्ना विभाग ने इन रास्तों को सुधारने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।