जिलें में राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन ,जल्द से जल्द कराएं ई केवाईसी
हापुड़। जनपद में सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य होगा।जिसको लेकर धौलाना कस्बे में कोटेदारों द्वारा ई-केवाईसी का कार्य तेजी से किया जा रहा है।क्योंकि ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटने पर राशन भी नहीं मिल पाएगा।अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्डो में दर्ज मृतकों के नाम हटाने के साथ ही अपात्र कार्ड धारकों की छंटनी करने के लिए ई केवाइसी की प्रक्रिया शुरू की गई है।धौलाना पूर्ति विभाग सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड के मुखिया समेत सदस्यों का आधार फीडिंग करके ई केवाईसी कर रहा है।इससे मृत सदस्यों का नाम संबंधित राशन कार्डों में आसानी से हट जाएगा।हापुड़ जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया अब जनपद में कोई भी राशन कार्डधारक अपने राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट की ई केवाईसी अपने निकटतम उचित दर विक्रेता के यहाँ ई-पॉस मशीन के माध्यम से करा सकते है। कोटेदारों द्वारा यह कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।धौलाना तहसील जे समस्त राशन कार्डधारक से अनुरोध है कि तत्काल अपने कार्ड की प्रत्येक यूनिट की ई केवाईसी करा ले।अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेंगा कि जिस यूनिट की ई केवाईसी नही होती है वह यूनिट वैध नही है।उस यूनिट का व्यक्ति उस परिवार के साथ निवास नही कर रहा है तदानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।