स्कूली वाहनों के संचालकों को परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस,सीज करनें की दी चेतावनी
हापुड़।
परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत विभाग ने
90 स्कूली वाहनों के संचालकों ने फिटनेस प्रमाण-पत्र ना लेनें पर सीज करने व एफआईआर की चेतावनी दी है।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने बताया कि विभाग द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए रोजाना अभियान चलाकर स्कूली वाहनों के चालान व सीज की कार्यवाही की जा रही हैं,उसके बावजूद भी स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 90 स्कूली वाहनों के संचालकों ने अभी तक फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं लिया गया है। जिस पर उन्हें नोटिस जारी कर सीज करने व एफआईआर की चेतावनी दी गई है।
उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों के पास फिटनेस प्रमाण-पत्र जरूरी होता हैं, ताकि दुर्घटनाओं की सम्भावना कम बनी रहे।