प्राधिकरण ने ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग व की सीलिंग की कार्यवाही
हापुड़।
जिलें में एचपीडीए द्वारा आठ स्थानों पर ध्वस्तीकरण और दो स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही। शाम तक कार्रवाई चलती रही।
प्राधिकरण की टीम ने गढ़बांगर गांव, इद्रा नगर कालोनी के सामने एनएच 9 पर मोहम्मद मुजाहिद, कमरे आलम, आनंददीप सिंह, गौरव प्रताप, मोहम्मद शाहिद, जितेंद्र यादव, अर्जुन दास, जितेंद्र यादव, हरवीर यादव, राजकुमार भाटी, इसरत अली, फराहिम, देवेंद्र कुमार, सुलेमान, मोहम्मद माहरूख अली, नदीम, कृष्णगोपाल अत्री व महावीर सिंह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था। अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन भवन सिंह विष्ट, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
सचिव सीपी त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी गई कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।