नगर पालिका की लापरवाही के चलते घरों में आ रहा है गंदा पानी, लोगों में आक्रोश
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। नगर पालिका की लापरवाही के चलते हजारों लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों के घरों में जा रही नगर पालिका की लाइनों में पीने का गंदा पानी आनें से लोग परेशान हैं। शिकायत के बावजूद भी पालिकाकर्मी इसे ठीक करने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद की पाईप लाईनों से सैकड़ों लोगों के घरों में पानी की सप्लाई हो रही है। काफी समय से टंकी की सफाई न होने व जगह जगह टूटी पाईप लाईन के चलते घरों में बदबूदार पानी आ रहा है। दूसरा विकल्प न होने के चलते लोग गंदा पानी ही पी रहे हैं।
नगर के गढ़ रोड़ स्थित इन्द्रलोक कालोनी, पन्ना पुरी,कविनगर, गढ़ चुंगी,लक्ष्मणपुरा ,जवाहर गंज व अन्य मौहल्लों में लोग गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
इन मोहल्लों में टंकियों से निकलने वाले पानी में कालापन है। लोग इसी पानी को पीने और अन्य कार्यों में इस्तेमाल को मजबूर हैं। मोहल्ले के लोग नगर पालिका परिषद में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यहां पर अधिकतर लोगों ने आरओ लगाए हुए हैं। जिन लोगों के घरों में आरओ नहीं हैं, वो गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
मौहल्लेवासियों सरदार अमरजीत सिंह, रिशु,पंकज,रामवीर आदि ने बताया कि
काफी समय से पानी में गंदगी आ रही है। बाल्टी भरने पर पानी में गंदगी का ढेर इकट्ठा हो जाता है। साथ ही पानी काला दिखता है, लेकिन मजबूरी में पानी पीना पड़ता है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं।
उन्होंने बताया कि
खाना बनाने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल हो रहा है। बीमारियों का डर बना रहता है, लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी कुछ नहीं करते हैं। कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं।
इस संबंध में ईओ व एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि मामलें में चेक करवाकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जायेगा।