News
कांवड़ियों को कांवड़ रूट, जाम, डायवर्जन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पुलिस ने जारी किया क्यूआर कोड , नहीं होगी रास्ते में परेशानी
हापुड़। हरिद्वार प्रशासन ने पहली बार कांवड़ियों के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही एक ऐप खुल जाएगा। इस पर सभी कांवड़ रूट, जाम, डायवर्जन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने दी।
वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त पूरी तरह सुरक्षित ढंग में आवागमन कर सकें, इसको लेकर ऊर्जा निगम ने खंबों पर भगवा रंग वाली पन्नी लगाने का अभियान चलाया।
कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिवभक्त ब्रजघाट गंगा से जल भरकर
ले जाएंगे। गंगोत्री, गौमुख और हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले लाखों शिवभक्त भी गढ़ और ब्रजघाट तीर्थनगरी से जुड़े रास्तों से होकर अपने गंतव्य स्थलों को वापसी करेंगे।