ज्येष्ठ पूर्णिमा के मद्देनजर हाईवे पर 21 जून की रात से होगा रूट डायवर्जन
हापुड़।
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन के दौरान नेशनल हाईवे पर 21 जून की रात में बारह बजे से 22 जून की दोपहर तक भारी वाहनों का पहिया थमने पर उन्हें वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ेगा।
प्रतिमाह पूर्णिमा अमावस्या के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का ब्रजघाट तीर्थनगरी में आवागमन होता है, जिसके कारण इस दौरान दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लगने से गंगा भक्तों के साथ ही इधर उधर आने जाने वाले राहगीरों को भी खूब दिक्कत झेलनी पड़ती हैं। गंगा भक्तों समेत राहगीरों को जाम के झाम से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की रणनीति तैयार की हुई है, जिस पर 21 जून की रात को अमल प्रारंभ हो जाएगा। जिसके कारण भारी और
मालवाहक वाहनों का पहियान दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर नहीं चल पाएगा और उन्हें अगले दिन देर शाम तक दूसरे वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ेगा।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया
कि ज्येष्ठ पूर्णिमा गंगा स्नान के दौरान रूट डायवर्जन का पूरी सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। जिसको लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी।
रूट डायवर्जन निम्न प्रकार होगा,
गाजियाबाद से मुरादाबाद अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा से धौलाना मसूरी गुलावठी बुलंदशहर बबराला से होकर निकाला जाएगा।
गाजियाबाद पिलखवा की ओर से मुरादाबाद अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहनों को हापुड़ देहात थाना के सामने से गुलावठी बुलंदशहर नरोरा डिबाई बहजोई होकर निकाला जायेगा।
मेरठ खरखोदा की तरफ से मुरादाबाद अमरोहा की तरफ जाने वाले वाहनों को हापुड़ के ततारपुर चौराहे से सोना पेट्रोल पंप होते हुए गुलावठी बुलंदशहर नरोरा दुबई बहजोई होकर निकाला जाएगा।
गढ़ के सियाना चोपला की ओर से अमरोहा मुरादाबाद संभल की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया सियाणा बुलंदशहर नरोरा दुबई बहजोई होकर निकाला जाएगा।