तीन दिवसीय योग शिविर का रेलवे पार्क में हुआ समापन
हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गगन परिवार के द्वारा तीन दिवसीय योगा शिविर के समापन दिवस रेलवे पार्क, फ्री गंज रोड पर योग किया।
जिसमें योग टीचर कुमकुम ने योग की नई क्रियाओं को कराकर स्वस्थ लाभ के बारे में बताया।
शिविर में आज भी सभी सदस्यों की संख्या रही तथा शहर के बहुत सारे गणमान्य लोगों ने भी योग करके स्वास्थ्य लाभ उठाया।
शिविर के समापन पर उपस्थित एलायंस क्लब इंटरनेशनल कमेटी के चेयरमैन डा अनिल बाजपेयी ने बताया कि स्वास्थ्य लाभ के लिये योग प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि – मुनियों के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन पिछले दशक में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई गई है।
शिविर के सयोंजक पंकज कंसल ने सभी उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि आने वाली 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी योग करके स्वास्थ्य का लाभ जरूर ले।
शिविर के समापन पर एलायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने योगा टीचर कुमकुम को पटका पहनाकर ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एलायंस क्लब के सचिव ललित गोयल ने सभी को सफल शिविर की बधाई प्रेषित की।
शिविर को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव सचिन अग्रवाल, सुनील शर्मा (अध्यक्ष), ललित गोयल (सचिव), सचिन कुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) पंकज कंसल (कार्यक्रम सयोंजक) अनुराग गर्ग , सुधीर जैन, नितिन गर्ग जी, ऋषभ गोयल , सुनील गर्ग, अनिल गर्ग , आदित्य गर्ग , सुनील सिंघल , आदि सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।