टैक्टर ट्राली की टक्कर में बाईक सवार की मौत
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पौपाई के निकट मेरठ मार्ग पर ट्रैक्टर- ट्रॉली से टक्कर होने पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव अठसैनी निवासी मुदस्सिर (23 वर्ष) शनिवार को गांव के ही अपने साथी वसीम और अर्सलान के साथ मेरठ रोड स्थित थे। यहां से देर शाम लौटते वक्त उन्हें गांव के ही आशिक मिल गया। इसके बाद चारों युवक एक ही बाइक पर अठसैनी वापस लौटने लगे, जब वह गांव पौपाई के पास पहुंचे तो अचानक बाइक चला रहा मुदस्सिर नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए। चिकित्सकों ने मुदस्सिर को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर किया गया।