News
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हापुड़ में शुरू हुआ योग सप्ताह
हापुड़।
दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हापुड़ प्रशासन द्वारा शनिवार को योग सप्ताह का आयोजन किया गया। यह सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को समाप्त किया जाएगा। योग सप्ताह के शुरूआती पहले दिन तादाद में महिलाएं, पुरुष व नौजवानों की भारी भीड़ योग सप्ताह में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ी। योग सप्ताह का आयोजन हापुड़ के श्रीराम मनोहर लोहिया पार्क आनंद विहार में किया गया। सप्ताह का शुभारंभ जिला पंचायत रेखा नागर ने फीता काट कर किया।