दहेज की मांग पूरी ना होने न पर पति ने बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति पर दहेज की मांग पूरी ना होनें पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करनें व विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पति सहित सुसरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
जिला गौतमबुद्धनगर अल्फा-टू के एफ-392 निवासी निशा तेवतिया ने बताया कि उसकी कुछ वर्ष पहले नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी मोहित से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से हीससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने जिला गौतमबुद्धनगर में ससुराल पक्ष के
लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। 21 मई को न्यायालय में मुकदमे की
तारीख थी। पति के न्यायालय में न पहुंचने पर उसने जानकारी की।
इस दौरान उसे बिना तलाक दिए उसके पति ने दूसरी शादी करने का पता चला। इसके बाद वह मोहल्ला शिवपुरी अपनी ससुराल पहुंची और विरोध किया। इस पर पति मोहित, जेठ दीपक, ससुर जयवीर व सास नीलम ने उसे जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाली पहुंच मामले की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने इसकी शिकायत एसपी से की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।