News
हापुड़ से सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह,हरि कुमार , योगेश्वरी सहित नौ दरोगाओं का गैर जनपद में हुआ तबादला
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आईजी ने आचार संहिता खत्म होते ही मेरठ जोन में हापुड़ सहित अन्य जनपदों के 110 दरोगाओं को इधर से उधर किया है।
आईजी निचिकेता झा के अनुसार हापुड़ के नौ दरोगाओं का तबादला गैर जनपद में किया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दरोगा बलराम ,अशोक कुमार व तेजवीर सिंह व अरविन्द कुमार को हापुड़ से बुलन्दशहर , अजीत सिंह, महेश कुमार, हरी कुमार, धर्मेन्द्र सिंह , योगेश्वरी का बागपत के लिए तबादला कर दिया गया है।