बुआ के घर रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,मां ने लगाया हत्या का आरोप

हापुड़। पिलखुवा के मोहल्ला आर्य नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नाम दर्ज तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में जिला गाजियाबाद पुराना बस अड्डा वाल्मीकि बस्ती निवासी मृतक की मां सुंदरी ने बताया कि बचपन में ही उसने अपने छोटे बेटे शिवा को उसकी बुआ को गोद दे दिया था। तब से वह पिलखुवा के मोहल्ला आर्य नगर में उन्हीं के पास रहने लगा था। डेढ़ वर्ष पहले उसकी बुआ की बेटी का विवाह दूसरी जाति के एक युवक के साथ हो गया था। जिसका विरोध शिवा लगातार कर रहा
था। इसके बाद शिवा ने अपनी बुआ की बेटी के ससुराल की गली से ही एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे एक वर्ष की एक बेटी है।
बुधवार की सुबह उन्हें बुआ के दामाद ने फोन पर सूचना दी कि शिवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की मां का आरोप है कि उनके घर पहुंचने से पहले ही बुआ के दामाद ने आनन फानन में शिवा का अंतिम संस्कार कर दिया।



