रक्त जांच शिविर व शरबत की छबील का हुआ आयोजन,325 लोगों के सैंपल किए एकत्र
हापुड़ । भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने रक्त जांच शिविर व शरबत की छबील लगाया। शिविर में 325 लोगों के सैंपल एकत्र किए।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के द्वारा आयोजित रक्त जांच शिविर में लोगों की निशुल्क रक्त जांच कराई गई जिसमें हीमोग्लोबिन कोलेस्ट्रॉल कैल्शियम व मधुमेह आदि की जांच कराई गई ।
कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 325 सैंपल कलेक्ट किए गए, जो की हापुड़ में किसी भी कैंप का एक रिकॉर्ड है सैंपल लेने के पश्चात सभी लोगों के लिए ओ आर एस की व्यवस्था की गई इसके उपरांत युवा शक्ति द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई इसमें लगभग 2000 लोगों ने शरबत ग्रहण किया।
शाखा के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि हमारी शाखा हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। संस्था का यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा कार्यक्रम में संस्था के 50 सदस्यों की उपस्थिति रही ।यह कार्यक्रम अतरपुरा चौपला पर स्थित लाल पैथ लैब पर आयोजित किया गया ।