अवैध ढंग से चलती लाईन से खम्बा हटाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से तीन ग्रामीण कंरट लगनें से हुए बेहोश,जेई ने दी तहरीर
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक गांव में बिजली विभाग की बिना अनुमति के चलती लाईन से खम्बा हटाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से तीन ग्रामीण कंरट लगनें से बेहोश हो गए। जिन्हें अन्य ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर जेई ने तीनों के विरुद्ध थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव डूहरी में शुक्रवार को गांव के कुछ लोग निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना कोई सूचना दिए विद्युत आपूर्ति का शटडाउन लिए बिना खंभा को खेत से हटाकर बाहर करने का प्रयास किया। इसी दौरान खंभा ऊपर जा रही हाई टेंशन लाइन से छू गया। जिससे उसमें करंट आ गया और खंभा हटा रहे अजहरुद्दीन, सारिक व मनीष को करंट लग गया बेहोश होकर गिर गए।
इस मामले में विद्युत उपकेंद्र पिलखुवा के जेई अतुल आनंद ने कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।