घरेलू क्लेश के चलते पत्नी ने की पति की जमकर धुनाई, भाई भाभी सहित पत्नी पर एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहर्लें निवासी युवक ने अपनी पत्नी पर जेठ जेठानी सहित मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर केशव नगर निवासी सचिन यादव ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में रितू पुत्री सुरेश के साथ हुई थी। कुछ समय बाद ही आपस में विवाद होने के कारण उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी एंव तभी से वहीं रह रही है। उसने कई बार अपनी पत्नी को लाने का प्रयास किया किन्तु उसकी पत्नी वापस नहीं आयी । तंग आकर उसने वर्ष 2020 में तलाक का मुकदमा परिवार न्यायालय हापुड़ में योजित किया है जो कि विचाराधीन है। 4 मई 2024 को उसकी पत्नी रितू, उसके जीजा रवि यादव जो पीड़ित के सगे भाई है एव प्रार्थी से घरेलू रंजिश रखते है तथा पीड़ित की भाभी नीतू इकटठा होकर उसके घर पर आये एव गाली गलौच करने लगे। उसने जब गाली देने को मना किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।