लांयस क्लब ने लगाया लायंस प्याऊ व चिल्ड्रन ऑय विज़न कैंप ,32 बच्चों की आंखों में पाई गई कमी, निःशुल्क होगा उपचार – सुरेश गुप्ता,सचिन S.M
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ द्वारा आज अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट लायंस प्याऊ का पांचवा प्याऊ सरस्वती शिशु मंदिर, कोठी गेट, हापुड़ में लगाया इस प्याऊ को लायन राजीव सिंघल के सौजन्य से लगाया गया।
लायंस क्लब हापुड़ का उद्देश्य है की शहर के जितने भी सार्वजनिक जगह है सब पर लायंस प्याऊ लगाया जाये ताकि गर्मी के समय मे लोगों को ठंडा पानी मिल सके ।
इस सन्दर्भ मे प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अजय मित्तल ने बताया कि अगला प्याऊ आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे लगाया जायेगा और समय समय पर आवश्यकता अनुसार और जगह भी लायंस प्याऊ लगाएं जायेंगे साथ ही आज अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट चिल्ड्रन ऑय विज़न का सातवां कैंप बच्चों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया गया भी इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है और यह कैंप लायन श्री अनुज जैन जी के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें लगभग 350 बच्चों की आँखों का चेकअप किया गया और इसके अंतर्गत 32 बच्चों में कमी पायी गई और उस समय लायन डॉ. दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। विद्यालय समिति का पूर्ण रूप से सहयोग रहा विद्यालय समिति की तरफ से संरक्षक लायन पदम गर्ग , अध्यक्ष रविंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक विनोद गुप्ता , कपिल (एस.एम.),अशोक बबली आदि मौजूद रहे कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य द्वारा बताया गया कि हमारे क्लब द्वारा एक स्थाई प्रोजेक्ट के रूप मे यह कैंप लगाया जा रहा है जो भी स्कूल यह कैंप लगाना चाहते है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है। इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मे लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे जिसमे विशेष तौर पर लायन जीतेन्द्र कुमार माहेश्वरी, लायन प्रमोद कुमार गर्ग, लायन अजय कुमार मित्तल, लायन विजय (कृषक) गोयल, लायन सुरेश कुमार गुप्ता, लायन राजीव कुमार सिंघल, अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम), लायन अनुज जैन आदि मौजूद थे।