नेशनल हाईवें-9 पर बाइकसवार महिला की मौत

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने एक बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार दंपत्ति घायल हो गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया गढ़मुक्तेश्वर के गांव नंगला बढ़ का प्यार मोहम्मद शनिवार देर शाम बाइक पर अपनी पुत्रवधु सना परवीन को जिला गाजियाबाद के डासना क्षेत्र के गांव सिकटोड़ा स्थित उसके मायके से लेकर वापस घर लौट रहा था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित कुचेसर चौपला नए बाइपास पर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्यार मोहम्मद व सना परवीन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।, जहां महिला की मौत हो गई।

