News
मार्निंग वॉक पर जा रहे युवक पर स्ट्रीट डाग का हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल
- शहर की पॉश राधापुरी एरिया में कुत्तों के हमले से घायल हुआ युवक
- गर्मी बढ़ते ही कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, अस्पताल पहुंच रहे हर दिन 85 लोग
, हापुड़।
शहर में स्ट्रीट डाग का हमला बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को मार्निंग वॉक पर निकले एक युवक पर स्ट्रीट डॉग के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों के झुंड को वहां से खदेड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही स्ट्रीट डॉग का आंतक बढ़ जाता है। सरकारी अस्पतालों में कुत्ता काटने के प्रतिदिन 85 मामले पहुंच रहे हैं।
नगर के मोहल्ला आर्यनगर निवासी अमित गुप्ता मेरठ में प्राइवेट जॉब करते हैं। वह प्रतिदिन सुबह के समय उठकर मार्निंग वॉक पर जाते हैं। जब वह राधापुरी में पहुंचे तो अचानक से स्ट्रीट डॉग से एक झुंड ने उनको घेर लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, तब तक एक कुत्ते ने उनके पैर पर हमला कर दिया। दांत लगने की वजह से अमित गुप्ता गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए।
उनका शोर सुनकर आसपास के मकानों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और उन्होंने किसी प्रकार कुत्तों के झुंड को खदेड़ दिया। जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
कुत्तों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा
शहर और आसपास के एरिया में स्ट्रीट डॉग का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब स्ट्रीट डॉग किसी को काटकर जख्मी नहीं कर रहे हो। लोगों का कहना है कि कई बार स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए नगर पालिका के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है। उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शहर के आर्य नगर, राधापुरी, श्रीनगर, जवाहर गंज, शिवपुरी, मोदीनगर रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड आदि एरिया के कई मोहल्ले में स्ट्रीट डॉग का आंतक है।
स्वास्थ्य विभाग में हर दिन पहुंच रहे 85 मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के दिनों में स्ट्रीट डॉग का स्वभाव बदल जाता है। ऐसे में इस जानवर से बचने की आवश्यकता है। कुत्ता काटने पर सबसे पहले रैबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए। यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करें तो हर दिन यहां पर 85 लोग हर दिन रैबीज लगवाने के लिए आते हैं। पिछले पंद्रह दिनों में अस्पताल में 1250 से अधिक मरीज रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच चुके हैं।
गर्मी में स्ट्रीट डॉग से बचने की आवश्यकता